मेरठ रेंज के नये डीआईजी कलानिधि नैथानी होंगे 

आईजी नचिकेता झा का तबादला, सचिव गृह बनाया गया

मेरठ। मेरठ रेंज के आईजी सीनियर आईपीएस ऑफिसर नचिकेता झा का तबादला हो गया है। नचिकेता झा को शासन ने सचिव गृह उप्र शासन लखनऊ बनाया है। वहीं झांसी के डीआईजी और 2010 बैच के आईपीएस कलानिधि नैथानी को मेरठ रेंज का डीआईजी बनाया गया है।

नचिकेता झा ने 14 मार्च 2023 में मेरठ रेंज के आईजी का पदभार संभाला था। वे 2003 बैच के आईपीएस हैं। लंबे समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में रहे। साथ ही इंटेलिजेंस ब्यूरो में डिप्टी डायरेक्टर रहे हैं।वहीं मेरठ के नए डीआईजी बने कलानिधि नैथानी की गिनती तेजतर्रार आईपीएस में होती है। उन्हें सरकार के सबसे करीब और भरोसेमंद अफसर माना जाता है।नये डीआईजी के मंगलवार तक पद भार ग्रहण की संभावना जताई जा रही है। 

2017-18 के बाद डीआइजी की तैनाती

मेरठ जिले में वर्ष 2017-18 में डीआईजी की तैनाती की जाती थी। उसके बाद आईजी की तैनाती की जाने लगी। छह साल के बाद डीआईजी की तैनाती की  गयी है। आईपीएस कलानिधि नैथानी अगले साल आईजी हो जाएंगे। उनका प्रमोशन होना है। 



No comments:

Post a Comment

Popular Posts