डी मोंटफोर्ट एकेडमी में वार्षिक खेल दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया
बिजनौर।डी मोंटफोर्ट एकेडमी ने वार्षिक खेल दिवस बड़े जोश और उमंग के साथ मनाया। इस आयोजन ने खेल भावना, टीम वर्क और अनुशासन की महत्ता को रेखांकित किया। सभी कक्षाओं के छात्रों ने विभिन्न खेल और एथलेटिक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा और संकल्प का प्रदर्शन किया।
दिन की शुरुआत दीप प्रज्वलन, मशाल प्रज्वलन और छात्रों के भव्य मार्च-पास्ट से हुई। रोमांचक दौड़, रिले, डंबल रेस और लेजियम जैसे प्रतियोगिताओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
फ्रूट रेस में प्री नर्सरी के अदिति, अद्विक एवं तरनजोत ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।कैटरपिलर रेस में नर्सरी के अनाया, अक्शु, आयत, जानवी, अनमोल एवं दिव्यांश ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
फॉक्स एंड ग्रेप्स रेस में एलकेजी के अर्श, अश्विनी और आयुष ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रैबिट एंड कैरट रेस में यूकेजी के अरनव देशवाल, अदीब और अभिनव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आइसक्रीम कोन रेस में कक्षा 1 के भव्या, युवी, कनिष्का एवं उत्तम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पैक योर बैग रेस में कक्षा 2 के यश, मनतेज एवं असद ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हर्डल रेस में कक्षा 3 के देव, नवतेश और अरमान ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कलेक्ट द थिंग्स रेस में कक्षा 4 के अंशिका, चिराग एवं लक्ष्य ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बोरा रेस (सेक रेस) में कक्षा 5 के साकिब, अब्दुल और अमृत ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुरुष अभिभावकों की म्यूजिकल चेयर रेस में आकाश तंवर, प्रवीण देशवाल एवं राहुल देशवाल विजेता रहे।
महिला अभिभावकों की म्यूजिकल रेस में अंजू चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
डॉ. वर्मा ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे व्यक्तित्व विकास और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का एक अभिन्न हिस्सा बताया।
निदेशिका डॉ. गरिमा वर्मा, प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा और उप प्रधानाचार्या नीना पांडे ने विजेताओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का समापन निदेशिका डॉ. गरिमा वर्मा के प्रेरणादायक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने भविष्य में और अधिक उत्साहजनक आयोजनों की आशा व्यक्त की।
कार्यक्रम के सफल संचालन में रितु मनचंदा, आशीष, रसीन, नीलम, राशि, डौली, अमित, किशन पाल, दीपक, प्रशांत, सीमा शर्मा, शालिनी, निशि, शिवलाल, अदिति, आरजू, समरा, ललिता आदि शिक्षकों ने हर गतिविधि में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अहम भूमिका निभाई। उनकी मेहनत, समर्पण और टीम वर्क ने इस आयोजन को यादगार और प्रभावशाली बनाया।
No comments:
Post a Comment