समय से गन्ना भुगतान न करने पर  जिलाधिकारी ने की नाराजगी व्यक्त

जिलाधिकारी ने 9 शुगर मिल के प्रबंधकों के साथ की बैठक

किसानों के साथ रखा जाए मधुर व्यवहार दी जाए मूलभूत सुविधाएं

गन्ना केंद्र पर आने वाले किसानों का हो सम्मान लिया जाएगा फीडबैक

गन्ना ले जाने वाले प्रत्येक वाहन के पीछे लगा हो रिफ्लेक्टर

बागपत  । सोमवार को  जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में गन्ना भुगतान के संबंध में संबंधित मिल के प्रबंधको के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए जनपद बागपत के काश्तकारों का गन्ना आसपास के जनपद की 9 मिलों में  जाता है जिसमें मलकपुर, बागपत, रमाला, किनौनी, दौराला ,खतौली, भैसाना, ऊन ,मोदीनगर में गन्ना जाता है जिस के संबंध में उन्होंने गन्ना भुगतान न करने वाले मिलों को आड़े हाथों लिया और उन्हें 23 दिसंबर 2024  तक बागपत के काश्तकारों का शत-प्रतिशत भुगतान करने के निर्देश दिए ।जिलाधिकारी ने कहा किसान का पैसा किसान के खाते में समय से पहुंचना चाहिए उन्होंने कहा किसान बहुत ही मेहनत कठिन परिश्रम करता है इसलिए उसका पैसा उसके खाते तक पहुंचाना प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए। जनपद बागपत की  रमाला मिल ने  आज 11 करोड़ का भुगतान किया। पेराई सत्र 2024- 25 में मलकपुर ,भैसाना,मोदीनगर ने  में कोई गन्ना भुगतान न करने पर नाराजगी व्यक्त की और उसे 23 दिसंबर24 तक करने के तत्काल निर्देश दिए उन्होंने कहा गन्ना किसानों का गन्ना भुगतान नहीं होगा तो मिल पर कार्यवाही की जाएगी बागपत का किसान का गन्ना भुगतान हमारी प्राथमिकता में है। 

    जिलाधिकारी ने कहा काश्तकार के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था बैठने की उचित व्यवस्था साफ सफाई की व्यवस्था आदि पर्याप्त व्यवस्था मिल परिसर में होनी चाहिए उन्होंने कहा किसान को किसी भी तरीके की कोई समस्या ना हो सभी मिल प्रबंधक अपने मिलों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें किसान को मूलभूत सुविधाएं दी जाएं उसके साथ अच्छा व्यवहार किया जाए मिल में सर्दी के दृष्टिगत जगह-जगह अलाव भी जलते हुए होने चाहिए बैठने की अच्छी व्यवस्था हो टीन शेड पड़ा हो किसान के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होना चाहिए किसान अपना गन्ना लेकर केंद्र पर आए तो उसका सम्मान हो उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक मिल के  केंद्र पर फीडबैक रजिस्टर रखा जाए जिससे कि किसान को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में वह लिख सके और मिल द्वारा दी जारी सुविधाओं का अवलोकन किया जा सके किसान का फीडबैक मायने रखेगा और मिल की समीक्षा होगी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी गाना केंद्र पर घाटोली जैसी समस्याओं की शिकायत नहीं आनी चाहिए ऐसी शिकायत आए तो उसे पर प्रभावित कार्यवाही की जाएगी जिसकी रेंडम में भी चेकिंग कराई जाएगी और गन्ना क्रय केंद्र से जाने वाले मिल परिसर में आने वाले गन्ना वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर अवश्य लगा रहना चाहिए उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिस स्थान पर गन्ना लदान करने वाले वाहन खड़े होते हैं वहां पर एडवाइजरी बोर्ड अवश्य लगे हो ।

 जिलाधिकारी ने अन्य शेष गन्ना भुगतान करने के संबंधित को निर्देश दिए उन्होंने कहा जल्द से जल्द बागपत के काश्तकारों का गन्ना भुगतान किया जाए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ,अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ,जिला गन्ना अधिकारी अमर प्रताप सिंह,बागपत व रमाला शुगर मिल प्रबंधक सहित अन्य मिल प्रबंधक भी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts