कानून मंत्री से हाईकोर्ट बैंच की मांग की 

मेरठ।  भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा भारत सरकार में क़ानून मन्त्री अर्जुन राम मेघवाल से उनके दिल्ली लोक सभा कार्यालय में जाकर मिले ।

भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने मेरठ में हाईकोर्ट बैंच की माँग की और  क़ानून मन्त्री  को माँग पत्र देते हुए विनीत शारदा ने कहाँ बहुत वक़्त से मेरठ को हाईकोर्ट बैंच मिले इसकी माँग चली आ रही है में आशा करता हूँ हमारा निवेदन स्वीकार कर हमारी माँग को स्वीकार करेंगे ।मन्त्री ने विनीत शारदा का माँग पत्र लेते हुए विश्वास दिलाया ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts