जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन 

 विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देकर किया सम्मानित 

 मेरठ । जिला बैडमिंटन एसाे. के तत्ववाधान में विक्टोरिया पार्क के बैडमिंटन हाॅल  में चल रही दो दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हो गयी। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर खिलाडि़यों के चेहरे खिल उठे। 

 प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले खेले गये। बालक एकल वर्ग में अंडर -11 में  अंश ने वेंदात को  30-25 अंकों से हराया। अंडर-13 में आदित्य ने यश चौधरी को 30-28 , अंडर -15 में आदित्य ने शिव को 30-26 अंकों से ,अंडर-17 अथर्व  ने अभिनव को 30-24 से अंडर-19 में  अभिनव ने कार्तिक काे -30-20 से हराया । पुरूष एकल में आयुष गर्ग ने आयुष्मान भाटी को 30-26 से हराया। युगल मैच में अंडर 11 का मुकाबला अक्षज व समृद्ध त्रिपाठी ने जीता अंडर 13 के विजेता यश व अक्षज , अंडर 15 के विजेता तेजस व आदि ,अंडर 17 के विजेता सागर व तेजस बने। अंडर 19 के विजेता उज्जवल व उज्जवल चौधरी बने । बालिका वर्ग में अंडर 11 में अन्वी ने प्रज्ञाना को 30-22 से , अंडर 13 में गर्विता ने अराईना को 30-16 ,अंडर 15 में गर्विता ने अराईना काे  30-22,अंडर -17 में रूद्धाक्षी ने काव्या सोम को 30-26 से हरा कर विजेता बनी । मुख्य अतिथि पीवीवीएनल के निदेशक वित्त स्वतत्रत कुमार तोमर ने विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया । शिव पवार को एकल व युगल विजेता बनने पर 11 हजार का पुरस्कार, वेंदात को युगल मैच जीतने पर पदक व 51 सौ रूपये का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर जिला बैडमिटंन संघ के चेयरमैन व अध्यक्ष पवन गोयल, आरएसओ अनिमेश सक्सेना, अलका तोमर, राजेश चौधरी आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts