विश्व एड्स दिवस पर जिला अस्पताल में चलाया जागरूकता हस्ताक्षर अभियान
लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक व प्रदर्शनी का आयोजन
मेरठ। विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में सोमवार को प्यारे लाल शर्मा जिला अस्पताल में जागरूकना हस्ताक्षर अभियान, नुकड़ नाटक और जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
सी .एम.ओ. डॉ. अशोक कटारिया के द्वारा बताया गया कि विश्व एड्स दिवस प्रतिवर्ष एक दिसम्बर मनाया जाता है जिसका उदेश्य एच.आई.वी./एड्स के प्रत्ति जागरूकता बढ़ाना एवं इससे प्रभावित व्यक्तियों का समर्थन करना और बीमारी से सम्बन्धित कलंक को समाप्त करना है इस वर्ष का विश्व एड्स दिवस की थीम है-टेक द राइट पाथमाय हेल्थ : माय राइट यानि सही मार्ग अपनाएं मेरी सेहत मेरा अधिकार ।
जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. गुलशन राय एवं उप जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. विपुन्ल कुमार के द्वारा बताया गया कि इसका उद्देश्य युवाओं में एचआईवी/एड्स के बारे में मिथकों और गलत धारणाओं को कम करना, एचआईवी/एड्स से पीड़ित लोगों की मदद व सम्मान करना और युवाओं को एचआईवी/एड्स की रोकथाम और नियंत्रण उपायों में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है जिसमे जनमानस को एचआईवी संक्रमण के फैलाव एवं बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस दौरान बताया के कि असुरक्षित यौन संबंध से बचे ,सदैव कंडोम का इस्तेमाल , एचआईवी संक्रिमित सुइयों व सिरिंजों को साझा प्रयोग न करने के बारे में बताया गया।
ए.एन.एम.टीसी. मेरठ के छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता शिविर में आए जनमानस को एच.आई.वी. और एस.टी.आई. के बारे में जागरूक किया गया । पोस्टर प्रतियोगिता एवं नुकड़ नाटक में आए छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र सी.एम.ओ. डॉ. अशोक कटारिया, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. गुलशन राय एवं नोडल अधिकारी डॉ. रविन्द्रगोयल सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र ने सम्मानित किया ।
उक्त कार्यक्रम में दिशा क्लस्टर मेरठ के सी.पी.एम. सचिन कुमार, डी.एम.डी.ओ. ब्रिजेश कुमार शर्मा, सी.एस.ओ. डॉ. कुलदीप कुमार शर्मा, रजनीश शर्मा, अजय सक्सेना, एवं समस्त टी.बी. स्टाफ, प्रबंधक सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र, आयोजन में समस्त व्यवस्था में सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment