जी टी बी स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

मेरठ।गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल  में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह  को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्कूल मैनेजमेंट, प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं बच्चों ने दो मिनट का मौन रखा एवं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

प्रधानाचार्य डॉ कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि डॉ मनमोहन सिंह जी देश के दो बार प्रधानमंत्री बने और साथ ही महान अर्थशास्त्री रहे। वह वित्त मंत्रालय में सचिव, योजना आयोग के उपाध्यक्ष, भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर, प्रधानमंत्री के सलाहकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष पद पर भी आसीन रहे थे। भारतवर्ष के इतिहास में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts