आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज में क्लाउड कंप्यूटिंग एंड एआई इनोवेशन प्रयोगशाला का शुभारंभ

मेरठ। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग में क्लाउड कंप्यूटिंग एंड एआई इनोवेशन प्रयोगशाला का उद्घाटन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ के पूर्व कुलपति प्रोफेसर आर.के. खण्डाल द्वारा किया गया।

प्रयोगशाला का मुख्य उद्देश्य मेरठ तथा आस-पास के क्षेत्रों में अध्ययनरत छात्रों के बीच में क्लाउड कंप्यूटिंग एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रति जागरूक करना तथा उचित मार्गदर्शन करते हुए रोजगार के लिए तैयार करना है। संस्था के चेयरमैन श्री योगेश मोहनजी गुप्ता व मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने छात्रों को क्लाउड कंप्यूटिंग एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भविष्य में उपयोगिता के बारे में बताया। संस्थान के निदेशक डॉ0 धीरेन्द्र कुमार एवं विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव शर्मा ने छात्रों को निरंतर नयी तकनीक सीखने के लिये प्रेरित किया। प्रयोगशाला की स्थापना में कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग के सभी संकाय सदस्यों का अमूल्य योगदान रहा।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts