जूनियर में गोइंकन ट्रेल बेजर व सीनियर में गोइंकन ग्लेडियेटर विजेता

हापुड़/मेरठ। जीडी गोइन्का पब्लिक स्कूल हापुड में खेले गये जी डी गोइन्कन कप में शनिवार को जूनियर वर्ग में जीडी गोइंकन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम 17.1 ओवर 102 रन पर ऑल आउट हो गयी। टीम की ओर से विराज ने 28 व गोरांग गावा ने 25 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में ट्रेल ब्लेजर की ओर से जलज त्यागी ने दो, बाके बिहारी  ने दो, आख त्यागी ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी  ट्रेलब्लेजर ने 10.1 ओवर 6 विकट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया। इसमें बाके बिहारी ने 40 व जलज त्यागी ने 17 रन बनाए। गेंदबाजी में पार्थ त्यागी ने दो, शिवाय त्यागी ने एक, ऋषिक दयाल ने एक विकेट लिया। 

सीनियर वर्ग के मैच में जीडी गोइंकन ग्लेडियेटर ने पहले क्षेत्ररक्षण किया। जीडी गोइंकन स्ट्राइकर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 135 रन पर पूरी टीम आउट हो गयी।  दक्ष राजपूत के 45 व रघुराज ने 30 रन बनाए। गेंदबाजी में सराक्ष त्यागी ने तीन, अनन्त पोसवाल ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीडी गोइंकन ग्लेडियेटर की टीम ने 19.1 ओवर में 8 विकेट पर  136 रन बनाकर मैच जीता। समर्थ सहवाग ने 51, राघव ने 30 रन बनाए।  गेंदबाजी मे गर्व त्यागी ने दो, मृदुल गर्ग ने 4 विकेट लिए।  पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डीपीएस स्कूल हापुड़ पूजा अग्रवाल,  जीडी गोइंकन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन रितिक अग्रवाल, प्रधानाचार्य  आरती ,स्पोर्ट्स इंचार्ज ईशा कपूर, स्पोर्ट्स  टीचर विकास, समर्थ,  प्रियाशु राजपूत व आदित्य मिश्रा आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts