बिजनौर में पति-पत्नी व बेटे की पेचकस से गोद कर हत्या
एक तीन हत्याओं से क्षेत्र में मची सनसनी , जांच में जुटे पुलिस अधिकारी
बिजनौर। बिजनौर जिले खलीफा कॉलोनी में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।। हत्यारों ने पेचकस से गोदकर इनकी निर्मम हत्या की और मौके से फरार हो गए। मृतकों में पति-पत्नी और उनका एक बेटा शामिल है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस को अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन मामले की जांच जोर-शोर से जारी है।
रविवार सुबह पड़ोसी ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन घर के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। दरवाजे से झांककर देखा गया तो बरामदे में खून फैला हुआ था और तीनों के शव वहां पड़े हुए थे। मृतकों की पहचान भूरा, उनकी पत्नी और उनके बेटे के रूप में हुई है। भूरा के तीन अन्य बेटे हैं, जो अलग रहते हैं। शनिवार शाम को पड़ोसियों ने घर में तीनों को देखा था, उसके बाद यह हादसा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही बिजनौर के एसपी अभिषेक झा और पुलिस अधिकारी संजीव बाजपेई फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। पुलिस को शुरुआती जांच में संदेह है कि हत्या किसी परिचित ने ही की होगी, क्योंकि घर में किसी तरह की लूटपाट के निशान नहीं मिले हैं।
मृतकों के घर के दोनों ओर खाली प्लॉट हैं, और घर की बाउंड्री दीवार छोटी है। पुलिस का मानना है कि आरोपी छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और हत्या को अंजाम देने के बाद छत से ही कूदकर भाग गए। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी, इसलिए लूटपाट की संभावना नहीं लगती। पुलिस ने यह भी कहा कि हमलावरों ने पेचकस का इस्तेमाल कर हत्या की, जिससे साफ है कि वे जानबूझकर निर्दयता से इस वारदात को अंजाम देने आए थे।
एसपी अभिषेक झा ने कहा कि पुलिस हर संभव एंगल से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन कई संभावित संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच भी कर रही है और घटनास्थल से कुछ सबूत इकट्ठा किए हैं। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
No comments:
Post a Comment