मेरठ महोत्सव को लेकर डीएम ने किया विक्टोरिया पार्क का निरीक्षण 

 मेरठ। मेरठ महोत्सव 15 दिसंबर से 19 दिसम्बर 2024 तक भामाशाह पार्क में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेरठ महोत्सव मेरठ क्षेत्र की समृद्ध कला, संस्कृति, धरोहर, वाणिज्य और व्यापार का राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने का कार्यक्रम है। उक्त कार्यक्रम में सभी वर्ग, समूह, आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित की जाये। यह महोत्सव कला प्रेमियों, पर्यटकों, निवेशकों और उद्यमियों के लिए एक विशेष अवसर प्रदान करेगा जहां वे शहर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और व्यावसायिक संभावनाओं का अनुभव कर सकेंगे।
इस अवसर पर एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्यकान्त त्रिपाठी, पीडी डीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, सचिव एमडीए आनंद कुमार सिंह, महोत्सव  क्यूरेटर गौरव गर्ग सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts