ए.आई. के शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं व्यापार के क्षेत्र में ढेरों फायदे पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए.आई.) के बदले मकड़जाल से निजता के हनन के साथ मिशनरी पत्रकारिता के लिए बढ़ी चुनौतियाँ – ध्रुवकांत ठाकुर,,एडीजी

-ए.आई. पूरे विश्व में त्वरित संवाद स्थापित का शानदार माध्यम, पर पत्रकारिता के क्षेत्र में लेखन शोध एवं समीक्षा पर पड़ेगा गहरा दुष्प्रभाव – सर्वेश ठाकुर, संपादक पांचजन्य एवं प्रदेश अध्यक्ष यू. पी. एसोशियेशन ऑफ जर्नलिस्ट लखनऊ

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता मायाजाल एवं मीडिया पर इसका प्रभाव” विषय पर “मीडिया संवाद -2024” एवं सम्मान समारोह का शानदार आयोजन |

-लखनऊ, नॉएडा, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, आगरा, कानपूर, मेरठ समेत पूरे प्रदेश से आये प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक, डिजिटल मीडिया हाउसेस के 200 से अधिक पत्रकारों / संपादकों / ब्यूरो चीफ / छायाकार बन्धुओं को संस्थान की ओर से शॉल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर किया गया सम्मानित 

-लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया को सम्मानित करते हुए श्री वैंकटेश्वरा संस्थान स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है  सुधीर गिरि, संस्थापक अध्यक्ष श्री वैंकटेश्वरा समूह 
-मीडिया मजबूत सेतु बनकर अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की आवाज हुक्मरानों तक पहुंचाकर उन्हें न्याय दिलाने का काम सदियों से करता आया है, इसलिए यह लोकतंत्र के सबसे मजबूत स्तम्भ में से एक है – डा. राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति 
 मेरठ। गुरूवार को राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान में वैंकटेश्वरा एवं यू. पी. एसोशियेशन ऑफ जर्नलिस्ट के संयुक्त तत्वाधान में “मीडिया संवाद- 2024” का  आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पधारे 200 से अधिक प्रिंट / इलेक्ट्रानिक / डिजिटल मीडिया के पत्रकार बन्धुओं को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया | इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकारों एवं साहित्यिक चिंतकों ने ‘ए.आई.’ के बढ़ते मायाजाल / मकड़जाल पर चिंता व्यक्त करते हुए बिना आवश्यकता के इसके अतिरिक्त उपयोग से बचने की नसीहत दी |


-श्री वैंकटेश्वरा संस्थान के टैगोर भवन में “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता मकड़जाल एवं मीडिया पर इसका प्रभाव” विषय पर आयोजित मीडिया संवाद -2024 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ए.डी.जी. मेरठ जोन ध्रुवकांत ठाकुर, संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, उपज के प्रदेश अध्यक्ष  सर्वेश ठाकुर, परिसर निदेशक डा. प्रताप, जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, कवियित्री अनामिका जैन अम्बर, सौरभ जैन आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया |



-इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कानूनविद रामकुमार शर्मा, एस.पी.सिटी आयुष विक्रम सिंह, एस.पी.ट्रैफिक, सिटी मजिस्ट्रेट एवं विभिन्न मीडिया हाउसेस के प्रतिनिधि समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे | परिसर निदेशक डा. प्रताप ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया | इस कार्यक्रम का शानदार संचालन मीडिया प्रभारी विश्वास राणा एवं अजय चौधरी ने किया |

No comments:

Post a Comment

Popular Posts