विवादित पोस्ट करने वाला डॉ. गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर लगातार कर रहा था गलत टिप्पणियां
मेरठ। थाना सरधना क्षेत्र के खिर्वा जलालपुर में रहने वाले डॉ. गुफरान अंसारी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। डॉ. द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर वर्ग विशेष के लिए गलत टिप्पणियां की जा रही थी।
इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने डॉ. के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।आरोपी लगातार देवी, देवताओं पर विवादित टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा था। इसकी शिकायत सोशल मीडिया के जरिए ही कुछ हिंदूवादी संगठनों, नेताओं व आम नागरिकों ने की थी। इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को अरेस्ट किया है और मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें कि हाल में ही मेरठ के नजदीकी वेस्ट यूपी के जिला संभल में माहौल खराब हुआ है। हिंसा भड़की है। इसके बाद पुलिस काफी सतर्क है किसी प्रकार भी शांति भंग न हो इसको लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
एसपी देहात राकेश कुमार का कहना है कि पुलिस की तरफ से स्पेशली एक सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम बनाई गई है। जो लगातार सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने वालों पर नजर रखे है। जो भी व्यक्ति इस तरह माहौल खराब करने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएग।
No comments:
Post a Comment