नशे पर अंकुश को जनसहभागिता आवश्यक

- डॉ अशोक कुमार वर्मा

भारत में ड्रग्स अर्थात प्रतिबंधित नशों पर नकेल डालने के लिए अर्ध सैनिक बल जिसमे सीमा सुरक्षा बल का विशेष योगदान रहता है और नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो अर्थात स्वापक नियंत्रण ब्यूरो का गठन विशेष रूप से किया गया है के अतिरिक्त राज्यों की पुलिस और अन्य संबंधित विभाग कार्यशील हैं और बहुत ही अच्छे ढंग से ड्रग फ्री भारत करने में कार्य कर रहे हैं। भारत में पहले ये था कि प्रतिबंधित नशे बाहर से आ रहे थे लेकिन अब यह समस्या और विकट हो चुकी है कि इसका निर्माण भारत में ही हो रहा है। अभी भारत की राजधानी दिल्ली में करोड़ों रुपये की ड्रग्स की एक बहुत बड़ी खेप पकड़ी गई है जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 900 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। भारत के स्वापक नियंत्रण ब्यूरो द्वारा 82.53 किलो से अधिक उच्च गुणवत्ता की कोकीन पकड़ी गई है जिसमें नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा दो लोगों को भी पकड़ा है जिनके नाम लोकेश चोपड़ा और अवधेश यादव हैं। यह भी ज्ञात हुआ है की यह कोकीन दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया भेजी जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार कोकीन की यह बड़ी खेप अहमदाबाद और सोनीपत से दिल्ली लाई गई थी। इसी के साथ कोलकाता में भी नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर गौतम मंडल को भी पकड़ लिया है जो बांग्लादेश जाने वाले कोडीन आधारित कफ सिरप भेजने के अभियोग में वांच्छित था।



इन दो बड़ी सफलताओं पर माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो को बधाई दी है। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया और लिखा है - "एक ही दिन में अवैध ड्रग्स के खिलाफ लगातार दो बड़ी सफलताएं मोदी सरकार के नशा मुक्त भारत बनाने के अटूट संकल्प को दर्शाती हैं। एनसीबी ने आज नई दिल्ली में 82.53 किलोग्राम उच्च श्रेणी का कोकीन जब्त किया। ड्रग रैकेट के खिलाफ हमारा अभियान जारी रहेगा। इस बड़ी सफलता के लिए एनसीबी को बधाई।"

ड्रग्स पर निरंतर वार कहीं न कहीं नशा मुक्त अभियान के क्षेत्र में सराहनीय हैं वहीं अपराधियों में भी का व्याप्त होना अनिवार्य है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भी पुलिस द्वारा अनुमानित 50 लाख की ड्रग्स का पकड़ना एक शुभ संकेत है कि अवैध नशे के विरुद्ध कड़े संज्ञान लिए जा रहे हैं। हरियाणा में इस वर्ष 3 नवंबर तक हरियाणा पुलिस और हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा 2831 अभियोग अंकित कर 4178 नशा के अवैध कारोबार में सलिप्त अपराधियों को कारागार तक भेजा गया है। हरियाणा पुलिस और ब्यूरो नशा मुक्त अभियान को सिरे चढाने के लिए अनेक उपाय कर रही है।



जागरूकता अभियान के माध्यम से भी लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा हेल्पलाइन नंबर 9050891508 जारी किया गया है जिस पर प्रतिबंधित नशा परोसने वाले लोगों के विरुद्ध गुप्त रूप से सूचनाएं देकर नशा मुक्त अभियान को सफल बनाया जा सकता है। हरियाणा के प्रत्येक ज़िले के नागरिक अस्पताल में निशुल्क नशा मुक्ति केंद्र चल रहे है।

इन सबके होते हुए भी प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने आसपास हो रही ऐसी गतिविधियों के प्रति सजग रहे और आवश्यकतानुसार प्रशासन का सहयोग करे। नशे को समूल नष्ट करने के जनसहभागिता अति आवश्यक है। केवल विधि और नियम बना देने से अंकुश नहीं लगाया जा सकता जब तक सामान्य जनता का सहयोग और सहभागिता न हो।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts