फॉर स्किल डेवलपमेंट कोर्स पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन

मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्टग्रेजुएट कॉलेज मेरठ के वाणिज्य विभाग, कंप्यूटर साइंस विभाग,नवज्योति फाऊंडेशन  एवं इंडस्ट्री अकादमी के तत्वावधान में ओरिएंटेशन सेशन फॉर  स्किल डेवलपमेंट कोर्स पर एक गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया।

 सेशन में छात्राओं को टैली कोर्स एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स से अवगत कराया गया एवं अनेक स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जिसके लिए नवज्योति फाऊंडेशन से प्रोजेक्ट मैनेजर, गुरनाम सिंह एवं सोनी जैन को आमंत्रित किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी के संरक्षण में तथा समन्वयक प्रोफेसर नीना बत्रा एवं प्रोफेसर सोनिका चौधरी, कन्वीनर दीक्षा चतुर्वेदी एवं आयोजन सचिव डॉ वत्सला ओबेरॉय व  श्वेता मित्तल रहे। आयोजन समिति में  बिन्नी कांति वाल ,कुमारी इशिता गोयल , कुमारी अदिति भारद्वाज  ,कुमारी अंबिका सभरवाल, कुमारी गीतिका व कुमारी मेघना जी रहे । कार्यक्रम के अंत में  प्राचार्या निवेदिता कुमारी ने इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और छात्राओं को इस अनुभव का लाभ लेकर भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts