बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर मनाया संविधान दिवस
परिक्षितगढ। हस्तिनापुर विधानसभा की नगर पंचायत परिक्षित गढ़ मे सपा नेता किशोर वाल्मीकि के आवास पर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी के चित्र पर पुपयजंलि अर्पित कर संविधान दिवस धूम धाम से मनाया गया किशोर वाल्मीकि ने कहा संविधान को मानना और उसके दिखाए रास्ते पर चलना ही सबसे बड़ा उत्सव है।
ये हर दिन सच्चे मन से निभाने वाला फ़र्ज़ है, कोई दिखावटी सालाना जलसा नहीं। एक तरफ़ भाजपा संविधान को ताक पर रखकर मनमानी करना चाहती है, तो दूसरी तरफ़ दिखावा करना चाहती है। भाजपा का ये राजनीतिक दोहरापन देश और देशवासियों के लिए घातक है। जब संविधान के मान-सम्मान और उसे व्यवहार में लाने के संबंध में हालात बद से बदतर हो रहे हैं, संविधान का हर दिन तिरस्कार-अपमान हो रहा है, ऐसे में उत्सव मनाना हमारे सिद्धांतों के ख़िलाफ़ है। उत्सव ढोंग नहीं होना चाहिए!संविधान ही संजीवनी है। इस मौके पर देवेंद्र गुर्जर संदीप जाटव नौसाद सैफ़ी डॉक्टर आदेश कुमार भूरे ख़ान शहाबुद्दीन शारुख़ ख़ान मूलें जाटव महिपाल जाटव सतीश छुछाई बेद जी आदि मौजूद। रहे।
No comments:
Post a Comment