अवनीश और मालिनी अवस्थी ने भालू-बंदर गोद लिया

लखनऊ चिड़ियाघर को सौंपा चेक, टैक्स में मिलती है छूट

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार पूर्व आईएएस  अवनीश अवस्थी शनिवार को लखनऊ के चिड़ियाघर पहुंचे। उन्होंने पत्नी मालिनी अवस्थी, पोती अहिल्या के साथ चिड़ियाघर के जानवरों को देखा। उन्होंने सिंघ पूंछ बंदर और हिमालयन काला भालू को गोद लिया।इसके साथ ही चिड़िया घर की निदेशक अदिति शर्मा को 151800 रुपए का चेक दिया। इससे पहले साल 2021 में मालिनी अवस्थी ने हिमालयन काला भालू को गोद लिया था।



नवाब वाजिद अली प्राणि उद्यान में साल 1994 से वन्य जीवों को गोद लेने की योजना शुरू की गई है। इसका उद्देश्य था कि देश-प्रदेश में कोई भी व्यक्ति, शिक्षण संस्थान, उद्योग बंधु, सेलिब्रिटी और बच्चे इस योजना से जुड़कर वन्य जीवों के संरक्षण में अपना योगदान दे सकें। इस योजना से जुड़ने वाले व्यक्तियों को अडॉप्शन मेंबरशिप कार्ड, प्रशस्ति पत्र, 80 जी के तहत टैक्स में छूट का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।योजना से वन्य जीवों के संरक्षण, खानपान, उनके व्यवहार के बारे में जानने और समझने का अवसर मिलता है। अवनीश अवस्थी और मालिनी अवस्थी ने लोगों से वन्यजीवों को गोद लेने की अपील की है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts