हादसों में धर्म देख रहे संगठन

 कार -बाइक की टक्कर में युवक -युवती घायल ,हिंदूवादी संगठनों ने काटा हंगामा 

मेरठ। थाना जानी क्षेत्र में बागपत से मेरठ आ रही बाइक व कार में टक्कर हो गयी। जिसमें बाइक सवार युवक व  युवती घायल हो गये। दोेनो घायलों को उपचार के लिए अस्पताल  में भर्ती कराया गया। लेकिन जैसे ही दोनो के धर्म के बारे में पता तो हिंदू समाज के लोगों ने अस्पताल में पहुंचकर हंगामा कर दिया। दोनो के परिजन अस्पताल में पहुंचे । उन्होंने कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया। 

 बागपत निवासी युवती शनिवार को दूसरे समुदाय के युवक के साथ बाइक पर मेरठ जा रही थी। जानी थाना क्षेत्र में कार की टक्कर से दोनों घायल हो गए। युवक ने फोन करके अपने कुछ दोस्तों को बुला लिया। दोस्तों ने दोनों को बागपत रोड के कैलाश अस्पताल में भर्ती करा दिया। इसकी जानकारी किसी ने हिंदू रक्षा दल के जिला प्रभारी अंकुर शर्मा को दे दी। अंकुर शर्मा दल के जिलाध्यक्ष उत्तम शर्मा, इशांत चंद्रा, गोरक्षा दल के नितिन ठाकुर, केशव कुमार भारतीय किसान मंच से गौरव पाराशर, सूरज शर्मा, आशीष और अमन आदि के साथ अस्पताल पहुंच गए। उससे पहले युवक आशिम एंबुलेंस में युवती को लेकर निकल गया।कार्यकर्ताओं ने टीपी नगर थाने के सामने एबुलेंस रूकवा ली। हंगामा कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई। युवती ने बताया कि वह दोस्त के साथ शॉपिंग करने आई थी। इसके बाद उसने बयान बदल दिया। कहने लगी कि वह कॉलेज गई थी। पुलिस ने युवती के परिजनों को बुलाया तो उन्होंने कार्रवाई से इन्कार कर दिया। पुलिस ने चेतावनी देकर युवक और युवती को छोड़ दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts