भारत की आजादी में महिलाओं की भूमिका पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अन्तर्गत प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अंजू सिंह के निर्देशन में कार्यक्रम संयोजक डॉ अमित कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर (गणित विभाग) द्वारा "भारत की आजादी में महिलाओं की भूमिका" विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं को उपस्थिति सराहनीय रही। जिसमें महाविद्यालय के समस्त संकायों ( बी. एड., विज्ञान, कला और वाणिज्य ) की छत्राओं ने प्रतिभागिता की।
छात्राओं ने अपने निबंध के माध्यम से आजादी दिलाने में महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस और बहुत से पुरुष स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान रहा था, वहीं देश की महिलाएं भी पीछे नहीं हटी थी। देश की कई बहादुर महिला स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी आखिरी सांस तक ब्रिटिश हुकूमत का सामना किया था और डटकर मैदान में खड़ी रही थी। हालांकि, उस समय मैदान में आकर ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आजादी की लड़ाई लड़ना महिलाओं के लिए आसान नहीं था, क्योंकि इसके लिए उन्हें कई सामाजिक बेड़ियों को भी तोड़ना पड़ा था। कुछ महिलाओं को अपने समाज से बहिष्कृत तक होना पड़ा था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी थी और आखिर तक लड़ी थी। प्रतियोगिता के संयोजक डॉक्टर अमित कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर (गणित विभाग} ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से छात्राओं में राष्ट्रप्रेम एवं देशप्रेम की भावना जागृत होती है।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अंजु सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं की भागीदारी ने उन्हें सशक्त बनाया और उन्हें घरेलू बंधनों से बाहर निकालकर सार्वजनिक जीवन, व्यवसायों और शासन की भूमिकाओं में लाया। मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी प्रो. (डा) लता कुमार, डॉ सोशल एवं डॉ शरद पवार की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा।
No comments:
Post a Comment