लॉमेन ब्रांड के परिधान अब यूपी अयोध्या में भी
अयोध्या: पुरुषों के फैशन ब्रांड लॉमेन ने अयोध्या में अपना पहला स्टोर लॉन्च किया है, जिसके साथ कंपनी उत्तर प्रदेश में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बना रही है। अगले कुछ वर्षों में, लॉमेन राज्य में 40 से अधिक स्टोर्स खोलने का इरादा रखता है, ताकि फैशनेबल और आरामदायक कपड़ों की बढ़ती मांग पूरी की जा सके।
अयोध्या के इस नए स्टोर में 418 वर्गफीट क्षेत्र में आधुनिक डिज़ाइन्स और कपड़ों का विस्तृत कलेक्शन उपलब्ध है, जो कैजुअल से पार्टी वियर तक सभी अवसरों के लिए उपयुक्त है। स्टोर का माहौल आकर्षक लाइटिंग और आधुनिक स्टाइल से भरपूर है, जो ग्राहकों को एक बेहतर खरीदारी अनुभव प्रदान करता है। साथ ही, प्रशिक्षित सेल्स एसोसिएट्स हर ग्राहक का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं।केकेसीएल के डायरेक्टर श्री दिनेश जैन ने अयोध्या में इस स्टोर के शुभारंभ को ब्रांड के विस्तार का महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि यह कदम ग्राहकों को बेहतरीन फैशन और शॉपिंग अनुभव देने के उनके संकल्प को दर्शाता है।
No comments:
Post a Comment