संभल में बवाल के बाद मेरठ में अलर्ट

शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च, मिश्रित आबादी के क्षेत्र में बढ़ी सक्रियता

मेरठ। संभल में बवाल के बाद मेरठ में पुलिस हाई अलर्ट पर है। डीएम दीपक मीणा और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने पुलिस फोर्स और अफसरों को अलर्ट कर दिया है। वहीं पुलिस ने शहर के संवदेनशील इलाकों में गश्त बढ़ाई है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस टीमें फ्लैग मार्च कर रही हैं। माहौल शांत रहे इसके लिए पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है। भारी फोर्स के साथ मिश्रित आबादी वाले इलाकों में फ्लैग मार्च हो रहा है।

सोशल मीडिसा पर किसी भी तरह की भड़काऊ बयानबाजी और अफवाहों को लेकर खास तौर पर चौकसी बरती जा रही है। डीएम-एसएसपी ने शांति व्यवस्था से किसी भी तरह का खिलवाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

बता दें कि संभल में जामा मस्जिद के सर्वे जिसे हिंदू पक्ष हरिहर मंदिर कहता है, को लेकर रविवार सुबह से ही हिंसा भड़की है। बवाल में अभी तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। संभल बवाल के बाद वेस्ट यूपी के जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts