पटाखे छोड़ रहे चाचा -भतीजे की गोली मारकर हत्या
बाइक सवार युवकों ने वारदात से पहले छुए पैर फिर दिया घटना को अंजाम
नई दिल्ली,एजेंसी। राजधानी दिल्ली के शाहदरा में बीती रात एक परिवार में उस समय मातम छा गया। जब घर के बाद पटाखे छुडा रहे चाचा भतीजे की बाइक सवार युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने से पूर्व आरोपियों ने पहले पैर छूए फिर दिवाली की मुबारकबाद देकर घटना को अंजाम दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए भेज कर आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी है।
घटना शाहदरा के बाजार की है। बीती रात को आकाश उर्फ छाेटू अपने भतीजे ऋषभ के साथ घर के बाद पटाखे छोड़ रहे थे इस दौरान उनके साथ दस साल का कृष भी था । इसी दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे लक्ष्य नाम के युवक ने आकाश के पैर छूए आरोपी की मंसूबों बेखबर आकाश ने भी गले लगाकर दिवाली की मुबारकबाद दी। इस दौरान लक्ष्य के साथ आए दो अन्य लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी आरंभ कर दी । पटाखों की बीच गोली की आवाज का पता नहीं चला। जैसे ही लोगों ने दोनों को जमीन पडे लहूलुहान देखा तो आनन फानन में दोनो गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनो मृत घोषित कर दिया। जबकि गोली से घायल कृष का उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की छानबीन में पता चला कि आरोपी ने 17 दिन पूृर्प हत्या की साजिश रच ली थी। पुलिस आपसी दुश्मनी मानकर चल रही है।
No comments:
Post a Comment