7 साल की मासूम बच्ची पर नाल में पोटाश भरकर धमाका कर दिया

मेरठ।  इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के नीचा सद्दीकनगर में पड़ोस के दबंगों ने 7 साल की मासूम बच्ची पर नाल में पोटाश भरकर धमाका कर दिया, जिससे बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई। चीख-पुकार सुनकर बाहर आए परिवार वालों ने जब दबंगों का विरोध किया, तो उन्होंने उनके साथ अभद्रता कर दी।

बुधवार रात नीचा सद्दीकनगर निवासी रिजवान की बेटी जारा गली में खेल रही थी। इसी दौरान गली के दबंग चांद और अड्डू वहां पहुंचे और पटाखा पटकने वाली नाल में पोटाश भरकर बच्ची के चेहरे पर फेंक दिया। धमाके से जारा का चेहरा बुरी तरह झुलस गया, और वह दर्द से चीखने लगी।बच्ची की चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग घर से बाहर आए और इस अमानवीय कृत्य का विरोध किया। दबंगों ने न केवल अपनी गलती स्वीकारने से इनकार किया, बल्कि परिवार के साथ अभद्रता भी की।घायल जारा को लेकर परिवार थाने पहुंचा और दबंगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों चांद व अड्डू की तलाश में छापेमारी कर रही है।घटना ने स्थानीय निवासियों में आक्रोश फैला दिया है। लोग बच्ची पर हुए इस क्रूर हमले को लेकर बेहद गुस्से में हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।अस्पताल में भर्ती जारा की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक, उसके चेहरे पर गहरे घाव हैं, जिनके इलाज में समय लगेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts