पंचवटी क्रिकेट अकादमी ने जीता वैष्णवी अंडर 13 फर्स्ट गोल्ड कप ट्रॉफी का खिताब

मेरठ।  मोकमपुर स्थित वैष्णवी क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड पर वैष्णवी अंडर 13 फर्स्ट गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पंचवटी क्रिकेट अकादमी ने जीता है। सुपरओवर से विजेता का फैसला हुआ। 

पंचवटी क्रिकेट अकादमी व युवा क्रिकेट अकादमी के बीच  नाइट में खेला गया। पंचवटी अकादमी के कप्तान वंश सेन ने टॉस जीतकर युवा क्रिकेट अकादमी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया युवा क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में सभी विकेट खोकर पंचवटी अकादमी को 270 रनों का विशाल  लक्ष्य दिया।  प्रतीक चौधरी ने शानदार बल्लेबाजी की अपनी टीम के लिए 77 रन बनाए मोहम्मद हसन ने 11 रन बनाए। पंचवटी अकादमी के गेंदबाज  वंश सेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए  अंश मित्तल ने तीन हर्ष राणा व आर्यन ने एक- एक विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंचवटी क्रिकेट अकादमी की टीम ने 25 ओवरो  में दो विकेट खोकर लक्ष्य को बराबरी पर पहुंचाया। जिसमें सैम भारद्वाज ने शानदार बल्लेबाजी का  खेल दिखाया नॉट आउट 100 रन पूरा कर शतक लगाया उनका साथ अंश मित्तल ने भी 46 रन बना कर दिया व हर्ष ने  17 रनो का योगदान दिया। युवा क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज सालिक ने एक विकेट लिया। नाइट में खेला गया यह मैच काफी रोमांच भरा रहा ।काफी दर्शक देखने को मिले अधिक खिलाड़ियों के पेरेंट्स वहां मौजूद थे । इसमें  सुपर ओवर में रिजल्ट निकला। 

 सेकंड इनिंग में बल्लेबाजी करती है वह सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करती है पंचवटी अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में एक विकेट पर 9 रन बनाएं युवा क्रिकेट अकादमी को 10 रनों का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी युवा क्रिकेट अकादमी की टीम 7 रन ही बना पाई पंचवटी अकादमी के वंश सेन ने अच्छी गेंदबाजी की दोनों विकेट चटका कर 7 रन हि दिए और अपनी टीम को दो रनों से जिताकर ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए आमंत्रित किया, वहां पर मौजूद पंचवटी क्रिकेट कोच उमेश कुमार ने बताया कि यह उनकी 14 वर्ष कोचिंग लाइफ मे टूर्नामेंट की 61वीं जीत है इस तरह के अवसर बच्चों को मिलते रहना चाहिए जिससे मेरठ के खिलाड़ियों को बढ़ावा मिले बहुत आनंद आया मैच में खिलाड़ियों में और  पेरेंट्सो में उत्साह देखने को मिला हर बॉल पर उत्साह था पेरेंट्स और खिलाड़ियों का बहुत कम ऐसा मैच देखने को मिलता है और सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की मैच के मैन ऑफ द मैच अंश मित्तल बेस्ट बैट्समैन सैम भारद्वाज बेस्ट बॉलर वंश सेन व बेस्ट फिल्डर अंश मित्तल  बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द टूर्नामेंट राघव बेस्ट फिल्डर प्रतीक चौधरी बेस्ट बॉलर वंश सेन व मैन ऑफ द सीरीज रहे वंश सेन को मुख्य अतिथि सचिन राणा अंकित शर्मा वैष्णवी कोच अंशुल कश्यप अनुज शर्मा युवा क्रिकेट अकादमी कोच सोनू कुमार पंचवटी क्रिकेट अकादमी कोच उमेश कुमार आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts