शराब की दुकान का सेल्स मैन पांच लाख रुपये लेकर हुआ फरार

मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र में गगोल मोड़ स्थित बीयर की दुकान का सेल्समैन पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गया है। गंगानगर के रजपुरा निवासी रामवीर सिंह की गगोल मोड़ पर बीयर की दुकान है।

जिसकी देखरेख उनका साला लोनी निवासी सोनू कुमार करता है। दुकान पर चार वर्ष से नगला कोठी इटावा निवासी विजय बाबू सेल्समैन था। आरोप है कि एक सितंबर से उसने दुकान पर हुई बिक्री का मिलान नहीं कराया। 15 सितंबर की रात वह 5.54 लाख रुपये लेकर फरार हो गया।आरोप है कि अपने साथी और गारंटर भीम निवासी सरसई नापर इटावा के साथ मिलकर उसने रकम हड़प ली है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




No comments:

Post a Comment

Popular Posts