कुश्ती प्रतियोगिा का डीएम ने लिया जायजा
संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
23 से 27 तक विवि के दारा सिंह कुश्ती स्टेडियम में होगी आयोजित
मेरठ। सोमवार को डीएम दीपक मीणा ने संबंधित अधिकारियों के साथ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारी का लिया जायजा, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2024 तक चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में आयोजित होने वाली 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता अंडर-19 बालक बालिका वर्ग की तैयारी का जायजा लेने जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा , संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ल,उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक ज्योति प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के मुख्य अभियंता मनीष मिश्रा के साथ कार्यक्रम स्थल का भ्रमण किया। कार्यक्रम स्थल पर जहां भी कमियां दिखाई दी संबंधित अधिकारी को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने नगर निगम के संबंधित अधिकारी को साफ सफाई तथा हाइडिल डिपार्टमेंट को विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल पर रजिस्ट्रेशन केंद्र, भोजन केंद्र, कंट्रोल रूम आदि का निरीक्षण किया महाराष्ट्र की टीम का स्वागत करने संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ल सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचे तथा उसके उपरांत होटल में भी प्रत्येक टीम का पुष्प वर्षा के द्वारा स्वागत किया गया।
No comments:
Post a Comment