रुकमणि क्रिकेट एकेडमी ने आईटीआई को हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा
मेरठ। आईटीआई क्रिकेट एकेडमी में चल रहे 13वें विवेक पांडे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का बृहस्पतिवार को फाइनल मैच खेला गया। फाइनल में रुकमणि क्रिकेट एकेडमी मुरादाबाद ने आईटीआई को 10 रनों से हराया।
रुकमणि क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 241 रन बनाए। इसमें इमरान ने 47, यश व्यास ने 70, शिवम ने 40 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में आईटीआई की ओर से यश राजपूत और यश शर्मा ने 3-3 विकेट लिए। केशव को दो विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईटीआई की टीम 19.4 ओवर में 231 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से राशिद ने 60, साद ने 40 व प्रशांत और तुषार ने 38-38 रन बनाए। गेंदबाजी में रुकमणि क्रिकेट एकेडमी की ओर से जहीर और मोहित ने दो व अरीब ने 3 विकेट लिए। रुकमणि क्रिकेट एकेडमी मुरादाबाद ने दस रनों से फाइनल मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस मौके पर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौशल व गेंदबाज कृष्णा को चुना गया। मॅन ऑफ द सीरिज देव रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि वरुण अग्रवाल ने सभी विजेताओं को पुरुस्कृत किया। इस मौके पर रजनीश कौशल, चंद्रदेव आदि रहे। आयोजन सचिव अतहर अली ने विवेक कोहली, सीपी अग्रवाल, सुभाष राजपूत, वरुण अग्रवाल , विनित सरीन, डॉ. के के पांडेय,डॉ. वसुधा सिंह आदि का टूर्नामेंट में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।
No comments:
Post a Comment