काशी टोल प्लाजा पर फर्जी पुलिसकर्मी पकड़ा
फर्जी आईडी दिखाकर टोल टैक्स नहीं देना चाहता था
पुलिस पुलिस हिरासत में बोला- मैं एमबीबीएस छात्र हूं
मेरठ। थाना परतापुर क्षेत्र के टोल प्लाजा कर्मियों ने फर्जी पुलिसकर्मी को पकड़ा है। वह टोल पर खुद को पुलिस कर्मी बता कर पार करने का प्रयास कर रहा था। टोल कर्मियों ने उससे आईडी मांगी तो वह फर्जी निकली। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुद को एमबीबीएस का छात्र बताया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
परतापुर थाना क्षेत्र के काशी टोल प्लाजा पर मंगलवार देर शाम दिल्ली की ओर से आ रहा कार सवार ने टोल देने से मना कर दिया। कर्मियों ने जब उससे इसकी वजह पूछी तो उसने खुद को पुलिस कर्मी बताया। टोल कर्मियों ने उससे उसका आईडी मांगा।उसने आईडी दिया तो टोल कर्मियों को कुछ शंका हुई। इस पर उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बता रहे युवक से पूछताछ शुरू कर दी। साथ ही आईडी की जांच शुरू कर दी। जांच में आईडी फर्जी पाई गई। इस पर टोल कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना कर दी।टोल कर्मियों ने जब उसे पकड़ा तो उसका विवाद हो गया। इस दौरान आरोपी की टोल कर्मियों से हाथापाई हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बाइपास स्थित एक विवि से एमबीबीएस कर रहा है।उसका नाम संकित चौधरी है। वह गाजियाबाद का रहने वाला है। उसके पास कांस्टेबल की आईडी थी। आरोपी संकित को परतापुर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं आरोप है कि थाना पुलिस ने आरोपी से साठगांठ कर उसे थाने से बिना कार्रवाई के छोड़ दिया।इस संबंध में परतापुर थाना प्रभारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
No comments:
Post a Comment