यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन

एआईएमआईएम  कार्यकर्ताओं ने  कप्तान  ऑफिस पहुंचकर मेरठ में भी मुकदमा  दर्ज करने की मांग की

मेरठ।गाजियाबाद में 29 सितंबर को एक सभा के दौरान यति नरसिंहानंद ने मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। जिसको लेकर गाजियाबाद पुलिस ने यति नरसिंहानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। मेरठ में भी शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों में यति नरसिंहानंद द्वारा की गई आपत्ति जनक टिप्पणी को लेकर आक्रोश देखने को मिला।

शुक्रवार को बड़ी संख्या में एआईएमआईएम के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एसएसपी ऑफिस पहुंच गए और यति नरसिंहानंद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एसएसपी ऑफिस परिसर में ही धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ता यति नरसिंहानंद के खिलाफ मेरठ में भी मुकदमा लिखा जाने की मांग कर रहे थे।मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब कही जाकर वह शांत हुए।शुक्रवार को AIMIM पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एसएसपी ऑफिस पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए यति नरसिंहानंद महाराज का एक वायरल वीडियो दिखाया। उन्होंने कहा कि 29 सितंबर को गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद महाराज ने एक प्रोग्राम के दौरान मोहम्मद साहब पर आपत्ति जनक टिप्पणी कर दी थी।जिससे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। AIMIM के कार्यकर्ताओं ने बताया कि यति नरसिंहानंद महाराज ने मोहम्मद साहब के साथ साथ मुस्लिम समुदाय की धार्मिक पुस्तक क़ुरान शरीफ के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।इस दौरान उन्होंने कहा कि यति नरसिहानंद महाराज का उद्देश्य देश व प्रदेश में धार्मिक दंगे कराना है। इसलिए यति नरसिहानंद पर संगीन से संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts