कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी
 

 विकटों के तरसते रहे यूपी के गेंदबाज 
 पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दिल्ली ने 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 312 रन 
 मेरठ । रविवार को भामाशाह क्रिकेट मैदान पर सीके नायडू ट्रॉफी के तहत यूपी व दिल्ली के मुकाबला आरंभ हुआ । टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी दिल्ली की टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 312 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर  लिया। यूपी के गेंदबाज विकेटों के लिए तरसते रहे। 
 दिल्ली के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज  करने का फैसला किया। ओपनिंग जोड़ी के रूप में अर्पित राणा व प्रयांश मैदान में उतरे। दोनो बल्लेबाजों ने पिच का रूख देखते हुए मैदान में शॉट लगाने आरंभ किए। दोना बल्लेबाज स्कोर को 139 तक ले गये। दिल्ली को पहला झटका उस समय लगा जब क्रीज पर नजर चूके अर्पित राणा 35 ओवर की दूसरी गेट पर यशवर्धन द्वारा पगबाधा आउट हाे गये। आऊट होने से पहले उन्होंने शानदार 61 रनों की पारी खेली । प्रयांश का साथ देने के लिए सूरज सिंह  मैदान में उतरे । उनहोंने तेजी से रनों को बनााना आरंभ किया। दिल्ली काे दूसरा झटका 35 ओवर की आखिरी बॉल पर लगा जब प्रशांत आर्य 74 रनों के निजी स्कोर पर आऊट हो गये। सूरज का साथ देने के लिए मैदान में हार्दिक मैदान में उतरे । वह स्कोर में दो इजाफा कर पाए ।वह यशवर्धन की गेंद पर आऊट हो गये। दो विकेट जल्दी गिरने पर दिल्ली के बल्लेबाजों ने रक्षात्मक रुख अपनाते हुए पारी को आगे बढ़ाना आरंभ किया। दिल्ली को चौथा झटका 209 रन के स्कोर पर लगा। जब सूरज सिंह 61 ओवर की पांचवी गेंद  पर प्रशांत वीर ने शुभम मिश्रा के हाथों कैच पकड़ कर चलता किया।इसके बाद आयुष मैदान मे उतरे । उन्होनें मंयक के साथ मिलकर तेजी से रनों की गति को बढ़ाना आरंभ किया। यूपी का पांचवा झटका आयुष् के रूप में लगा। जब उन्हें 45 रनों के स्कोर पर प्रशांत वीर ने शेएब के हाथों कैंच कराया। इसके बाद कृष यादव  मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। वह भी सात रन बना कर चलते बने ।  पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दिल्ली की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 312 रन बना चुके थे। मंयक 62 रन बनाकर व रौनक 13 रन बना कर खेल रहे थे। दिल्ली का  सोमवार को अधिक रन बना होगा।  यूपी के सबसे पहला लक्ष्य दिल्ली के पहली पारी में दिए गये रनों को बना की फिर से लीड़ लेने का होगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts