वीरागंना दुर्गावती वाेहरा जयंती पर सांस्कृतिक प्रतियोंगिता का आयोजन 

मेरठ । चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के दुर्गा भाभी गर्ल्स हॉस्टल में कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला  की प्रेरणा से, मुख्य छात्रवास अधीक्षक प्रो. दिनेश कुमार  की अध्यक्षता और वार्डन डॉ. सरू कुमारी  के निर्देशन में स्वतंत्रता संग्राम की महान वीरांगना,दुर्गावती वोहरा उर्फ़ दुर्गा भाभी की जयंती के अवसर पर साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद, सीसीएसयू के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, भाषण प्रतियोगिता और कविता पाठ शामिल थे। विजेताओं को प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर वार्डन डॉ. सरू कुमारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, "दुर्गा भाभी का जीवन हम सभी के लिए एक प्रेरणा है। उनके साहस और बलिदान की भावना को हमें सदैव याद रखना चाहिए। इस तरह के कार्यक्रम हमें उनके जैसे महान व्यक्तित्वों से जुड़ने का अवसर प्रदान करते हैं और छात्रों को अपनी रचनात्मक और सांस्कृतिक प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का मंच देते हैं।"
मुख्य अतिथि वार्डन प्रो. दिनेश कुमार ने कार्यक्रम के आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "दुर्गा भाभी का जीवन संघर्ष और साहस का अद्वितीय उदाहरण है। आज के समय में महिलाओं के लिए जितनी सुविधाएं उपलब्ध हैं, सीमित सुविधाओं के दौर में भी दुर्गा भाभी ने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने साहस और दृढ़ संकल्प से न केवल स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण का मार्ग भी प्रशस्त किया। आज हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण की दिशा में अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है।"
निर्णायक मंडल में डॉ. रेणुका (डायट, हापुड़), डॉ. मोनिका, डॉ. वंदना राणा, और डॉ. दिव्या शर्मा शामिल रहीं। कार्यक्रम में डॉ. संजीव कुमार, डॉ. सी.पी. सिंह, और इंजीनियर प्रवीण कुमार, रमिता, ममता, मीनाक्षी, निधि आदि उपस्थित रहे।दुर्गा भाभी छात्रावास की आवासीय छात्राओं संध्या राणा एवं उमे फरवा ने सफल मंच संचालन किया।
एकल नृत्य में डेजी शर्मा ने प्रथम और निशा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में सृजना एवं शगुन ग्रुप ने प्रथम स्थान तथा पलक, रमा ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।भाषण प्रतियोगिता में रमा ने प्रथम स्थान पाया तथा पलक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।अंतिम प्रतियोगिता कविता पाठ में शिप्रा ने प्रथम तथा ईशा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम समापन के दौरान विजेताओं को साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद, सीसीएसयू एवं दुर्गा भाभी छात्रावास द्वारा ट्राफियां एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।दुर्गा भाभी का नाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाली महिला के रूप में आदरपूर्वक लिया जाता है। उनका साहस और समर्पण सभी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने बम बनाने से लेकर क्रांतिकारियों को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाने तक कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। उनकी जयंती पर उनके महान योगदान को स्मरण करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts