के एल के छात्रों ने इंडियन लग्वेज लागोस द्वारा आयोजित प्रतियोगिता जीते पुरस्कार
मेरठ। के एल इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने इंडियन लैग्वेज स्कूल लागाेस द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
इंडियन लैंग्वेज स्कूल लागोस द्वारा आयोजित इंटर स्कूल प्रतियोगिता आईएलएस,फिएस्टा अनलीजिंग क्रिएटीविटी में विद्यालय के छात्राें ने भाग लेते हुए अनेक गतिविधियों के अंतर्गत छाेटे-छोटे वीडियो बनाकर यूट्यूब लिंक के माध्यम से अपलाेड किये।
जिनमें यूकेजी सी की अश्विका पहावा ने बटन बोनांजा में तृतीय व यूकेजी एफ की अमायरा त्यागी ने डांस डायनामाे में द्वितीय व ऑब्जेक्ट-डी आर्ट में कक्षा-1 एफ के हरबीर सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय के गौरव को बढ़ाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने छात्रों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए उनकी जीत पर बधाई दी।




No comments:
Post a Comment