एससीसीएकेडमी कोलकत्ता ने आरएसए एकेडमी को पांच विकेट से हराया 

मेरठ। शुक्रवार को आर एस ए मैदान कुंडा परतापुर मेरठ में चल रही आर एस ए सीरीज के फाइनल मैच में एस सी सी एकेडमी कोलकाता की टीम ने आर एस ए एकेडमी को 5 विकेट  से हराया । 

आर एस ए एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.4 ओवर में 74 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमे प्रदीप कसाना ने 22 रन व विकास कसाना ने 19 रन का योगदान दिया ।वही बोलिंग में एस सी सी एकेडमी कोलकाता की तरफ से साहिल ने 5 विकेट व तोसिफ ने 2 विकेट लिए ।वही बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की ने 14.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया ।जिसमे मनोज ने 27 रन बनाए।वही बोलिंग में आर एस ए की तरफ से गोलू ने 2 विकेट लिए ।आयोजक सचिव दीपक सिद्धू ने बताया कि मैन ऑफ द मैच साहिल को मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद गजेन्द्र सिंह जी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वही मैन ऑफ द सीरीज साहिल को चुना गया। इस अवसर पर कोलकाता टीम के कोच साइबल बगची ,प्रणय शाह ,संजू कसाना, शौर्य, चुनमुन, सागर, विक्रांत कसाना, प्रशांत कसाना आदि मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts