जिंदा युवक का पीएम होने जा रहा था एन मौके पर युवक बोला मै जिंदा हू 

मेरठ। लाला लाजपत राय  मेडिकल कॉलेज से बड़ी लापरवाह की घटना सामने आई है। इलाज के दौरान एक जिंदा युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद जिंदा युवक को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया। जब युवक को स्ट्रेचर पर पोस्टमार्टम हाउस लेकर पहुंचे तो चिकित्सक ने देखा कि उसकी सांसें चल रही हैं। इसके बाद उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया।

दरअसल सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव गोटका निवासी शगुन शर्मा अपने छोटे भाई प्रिंस के साथ बुधवार रात बाइक पर गंगनहर पटरी से खतौली की ओर जा रहा था। जब वो गांव अटेरना पुल के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों भाई सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायल भाईयों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से शगुन शर्मा की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज में इलाज शुरू किया गया और छह घंटे में चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद शव को मोर्चरी भेज दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरने लगी। पोस्टमार्टम पर पर तैनात चिकित्सक ने औजार निकालकर प्रक्रिया शुरू की। युवक की जांच की तो उसकी सांसें चलती पाई गईं। तभी युवक थोड़ा सा हिला और कराहते हुए बोला 'मैं जिंदा हूं।' इसके बाद आला अधिकारियों और परिजनों को इसकी जानकारी दी गई।

इस घटना से मेडिकल कालेज में हड़कंप मच गया वहीं शगुन के जिंदा होने पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। साथ ही उन्होंने इस बात पर रोष भी जताया कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उन्हें कितनी परेशानी झेलनी पड़ी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts