दिल्ली में 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंचा वायु प्रदूषण
- कई हिस्सों में छाया धुंआ
नई दिल्ली (एजेंसी)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों हवा में सांस लेना आम जनता के लिए काफी मुश्किल भरा हो रहा है। हवा में लगातार प्रदूषण घुल रहा है। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में धुंध की परत छाई रही और सोमवार को वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही है।
वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 328 दर्ज किया गया। यह रविवार के औसत एक्यूआई 356 से थोड़ा ही बेहतर है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार इलाके में सुबह 7 बजे एक्यूआई 357 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है, जबकि रविवार को यह 405 था, जो 'गंभीर' श्रेणी में था।
सफर ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली में 1 जनवरी तक पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद, पटाखों के इस्तेमाल और पराली जलाने से होने वाले अतिरिक्त उत्सर्जन के कारण राजधानी में आने वाले सप्ताह में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रहने की संभावना है। सफर की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है, "प्रदूषकों के प्रभावी फैलाव के लिए मौसम संबंधी परिस्थितियां प्रतिकूल हैं।"
No comments:
Post a Comment