वीकेंड कप के मैच मे रॉयल किंग्स को वीडी वियर ने हराया
मेरठ। 20 अक्टूबर को किला रोड स्थित गेम सिटी एरिना स्टेडियम के ग्राउंड पर एनी टाइम फिटनेस लीग एडिशन - 11 वीकेंड कप के मैच में रॉयल किंग्स और वीडी वियर के बीच खेला गया। जिसमे वीडी वियर ने अपना मैच 1 विकेट से जीत लिया।
टॉस जीतकर रॉयल किंग्स के कप्तान मुनेंद्र ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल किंग्स की टीम अपने 20ओवर मे 9विकेट के नुकसान पर 193रन बनाए। जिसमे बल्लेबाज अचिंत ने 45 गेंदों में 71 रन और विवेक 14 गेंद में 19 रन की पारी खेली। गेंदबाजी मे वीडी वियर की तरफ से धर्मेंद्र ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट और गुड्डू ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीडी वियर की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए । बल्लेबाज़ी मे वीडी वियर टीम की तरफ से गुड्डू ने 34गेंदों में 54रन और अनिल ने 10गेंद पर 29 रन की पारी खेली! गेंदबाज़ी मे रॉयल किंग्स की तरफ से अतिकुर ने 4ओवर 24रन देकर 4 विकेट और विवेक ने 3.5ओवर मे 47रन देकर 2विकेट लिए।
No comments:
Post a Comment