आरटीओ ऑफिस से दूर हो दलाल , हिंदू सगंठन ने दिया धरना 

  मेरठ। सोमवार को हिंदू स्वाभिमान संस्था ने आरटीओको दलालो से दूर करने के लिए  आरटीओ कार्यालय का घेराव किया । इस दौरान संस्था के लोगों ने आरटीओ के खिलाफ भी नारेबाजी की। संस्था के अध्यक्ष ने आरटीओ को चेतावनी दी अगर कार्यालय से दलालों दूर नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। 

 सोमवार की सुबह दर्जनों लोग संगठन के बैनर तले नारेबाजी करते हुए आरटीओ कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए दलालों को आरटीओ से मुक्त कराने के नारे लगाए।  अमित भारद्वाज ने कहा कि आरटीओ कार्यालय में दलालों को राज हो गया है। बाहरी व्यक्ति का कार्य बिना दलालों के होना असंभव है। उन्होंने आरोप लगाया  कि विभाग के अधिकारी दलालों से मिले हुए हैँ। उन्होंने आरोप लगाया जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश पर सरकारी विभागों में दलालों का प्रवेश बंद है। वहीं आरटीओ में यह खेल खुला चल रहा है।  धरने पर बैठे लोगों ने एआरटीओ श्वेता श्रीवास्तव ने  कहा कि आरटीओ में किसी प्रकार की दलाली नहीं हो रही है। इस पर अमित भारद्वाज ने एआरटीओ से कहा वह आरटीओ हिमेश तिवारी आने के लिए बोला । इस दौरान उन्होंने दलितों  कें खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने चेतावनी दी अगर आरटीओ से दलालों को नहीं हटाया गया तो संगठन बडा आंदोलन करेगा। धरने पर बैठने वालों में भूलचंद शर्मा, सीपी वर्मा,विशाल शर्मा ,सचिन अग्रवाल, चन्द्रप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts