धरे रह गये आदेश , जमकर छुडाए गये पटाखे 

 आधी रात तक होती रही आतिशबाजी , बच्चों व बुजुर्गो को आयी सांस लेने में दिक्कत

मेरठ। जिले में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दैारान जमकर आतिशबाजी की गयी । कही पर भी आदेश का पालन होता दिखाई नहीं दिया। आधाी रात तक आसमान पटाखों की आवाज से गुंजता रहा। पटाखों के कारण प्रदुषण की मार बच्चों व बुजुृर्गो को झलनी पड़ी।

 रात होते हुए गली मौहल्लों में पटाखों की आवाजें आनी शुरू हो गयी। दीपावली पूजन के बाद जमकर पटाखे छोड़े गए। कोई गली मोहल्ला ऐसा नहीं रहा जहां पर पटाखे न छोड़े गए हों। एनजीटी के नियमों की खूब अनदेखी हुई। साकेत, सदरबाजार ,शारदा रोड़, दिल्ली रोड शास्त्रीनगर, जागृति विहार, सिविल लाइन, कोतवाली, ब्रह्मपुरी, सदर, अंसल कोटयार्ड, अंसल सिटी, सरस्वती लोक, टीपीनगर, दशमेशनगर, जैन नगर, वेस्टर्न कचहरी रोड, साकेत, मोहनपुरी, फूलबाग, यूनिवर्सिटी रोड, प्रभातनगर, तोपखाना, लालकुर्ती गंगानगर, पल्लवपुरम, कंकरखेड़ा, परतापुर में भी खूब पटाखे छोड़े गए। शहर का कोई इलाका ऐसा नहीं रहा जहां पर पटाखे न छोड़े गए हों। जिला प्रशासन और एनजीटी के नियमों की खूब धज्जियां उड़ी। पूरे सिटी में पुलिस और प्रशासन के सारे दावे फेल नजर आए। लोगों ने जमकर पटाखे छोड़े।समेत तमाम इलाकों में आतिशबाजी के साथ लोगों ने पटाखे छोड़कर दिवाली मनाई। शुक्रवार की सुबह सड़के गलियां छूडाए गये पटाखों के ढैर से पट गये। निगम के कर्मचारी छोडे गये पटाखों को समेटते नजर आए। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts