आसपा नेता अनस सहित 60 समर्थकों पर रिपोर्ट दर्ज
यति की विवादित टिप्पणी पर बिना अनुमति निकाला जुलूस; ब्लर वीडियो किया वायरल
मेरठ। आजाद समाज पार्टी के नेता मोहम्मद अनस सहित उसके 60 समर्थकों पर शांति भंग और बिना अनुमति के जुलूस निकालने पर मुकदमा हुआ है। मोहम्मद अनस ने यति नरसिंहानंद की विवादित टिप्पणी के खिलाफ मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में जुलूस निकाला था। जुलूस में धार्मिक उन्माद फैलाने वाले नारे भी लगे थे।
इस जुलूस का वीडियो ब्लर करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था। ताकि वीडियो के जरिए किसी की पहचान न हो सके। इस पूरे मामले में लिसाड़ी गेट थाने में आज अनस उसके समर्थकों पर पुलिस की तरफ से मुकदमा लिखाया गया है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।बता दें कि मोहम्मद अनस ने हाल में यूपी मेयर चुनाव में मेरठ सीट पर एआईएमआईएम के टिकट पर मेयर का चुनाव लड़ा था। चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे थे। इसके कुछ दिन बाद अनस ने एआईएमआईएम छोड़कर आसपा ज्वाइन कर ली थी।
No comments:
Post a Comment