नवरात्र मेला को लेकर एसडीएम और सीओ ली बैठक
- मंदिर पर साफ सफाई, पार्किंग, पानी, प्रकाश आदि की व्यवस्था का लिया जायजा
- विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
बुलंदशहर : सोमवार की शाम गांव चौंढेरा स्थित मां विचित्र देवी मंदिर प्रांगण में नवरात्र मेला को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार पाल ने मंदिर प्रांगण में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
छतारी के गांव चौंढेरा स्थित मां विचित्र देवी मंदिर प्रांगण में सोमवार की शाम नवरात्र मेला को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार पाल ने मां विचित्रा देवी मंदिर प्रांगण का निरीक्षक करते हुए अधिकारियों पर कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार ने पहासू खंड विकास अधिकारी नरेंद्र शर्मा, पशु चिकित्सा सहित अन्य कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। मंदिर के मुख्य मार्ग की साफ सफाई के साथ साथ प्रकाश व्यवस्था कराई जाए। जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने में किसी तरह की परेशानी ना हो। नवरात्र मेला के लिए दो नि:शुल्क पार्किंग बनाई गई है। जहां पर श्रद्धालुओं के वाहनों को नि:शुल्क रखा जाएगा। एसडीएम ने कहा मेला के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा होने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उसी दौरान डिबाई सीओ सोभित कुमार ने थाना प्रभारी संदीप कुमार और पुलिस बल के साथ मंदिर प्रांगण सहित मुख्य मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीओ ने थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए हैं। इस मौके पर विचित्र कुमार, कलुआ पंडा, सुरेश मामा, पुष्पेंद्र, जीतू, सत्यपाल सिंह एडीओ पंचायत, केपी सिंह, जेई पीडब्ल्यूडी, एसडीओ विद्युत आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment