निजी अस्पताल संचालको, स्कूल मालिकों की सद्बुद्धि के लिए आप का यज्ञ
तीन दिवसीय कमिश्नरी पर अनशन पर आप के नेता
मेरठ। निजी अस्पताल संचालकों व स्कूल मालिकों की लूट खसौट पर कमिश्नरी पार्क तीन दिन के अनशन पर बैठक आप के नेताओं ने दूसरे दिन सद्बुद्धि के यज्ञ का आयोजन किया ।
दूसरे दिन धरना स्थल पर शेर करने आये नागरिकों ने अनशन स्थल पर मौजूद लोगों के साथ हाल की राजनीति पर चर्चा की वरिष्ठ नागरिकों ने इस जनहित के मुद्दे पर समर्थन किया और पुराने जमाने पर बात करते हुए कहा कि आज डॉक्टर संवेदनहीन हो चुके हैं हमारे जमाने में पर्चा 15 दिन चला करता था डॉक्टर का फिर बाद में 10 दिन हुआ फिर 5 दिन हुआ और अब तो एक ही दिन चलता है फीस हजार हजार से लेकर 2 हजार तक कर दी और जो शिक्षा कभी व्यापार नहीं होती थी शिक्षा दान होती थी आज वह व्यापार बन गई है।
10:00 बजे वरिष्ठ समाजसेवी हरवीर सुमन धरना स्थल पहुंचे और यज्ञ की तैयारी में लग गए हवन में न सिर्फ आम आदमी पार्टी के हिंदू कार्यकर्ता शामिल रहे। बल्कि हबीब अंसारी, जैसे मुस्लिम व सरदार जसवीर आदि कार्यकर्ताओं ने भी बुद्धि शुद्धि यज्ञ में आहुति दी और निजी अस्पतालों और निजी स्कूल मालिकों को सद्बुद्धि देने के लिए आखिर तक यज्ञ में शामिल रहे ।देखने वालों ने यह भी कहा कि यह यज्ञ ना सिर्फ बुद्धि शुद्धि यज्ञ है बल्कि जनपद वासियो के लिए एक मिसाल भी है जिसमें हिंदू मुस्लिम और सिख मिलकर यज्ञ में यह कामना कर रहे हैं कि स्वास्थ्य और शिक्षा के नाम पर लूट कर रहे लुटेरों से बचाए यज्ञ समाप्ति पर चौधरी चरण सिंह पार्क के पास से गुजर रहे राहगीरों को प्रसाद के साथ-साथ उपवास में यज्ञ के उद्देश्य को भी बताया गया। दिनभर अलग-अलग सरकारी गेर सरकारी विभागों से ताल्लुक रखने वाले लोगों का ताता लगा रहा एडवोकेट विनोद चौधरी ने अपने साथियों के साथ आकर समर्थन दिया। वहीं दोपहर के समय समाजवादी पार्टी के नेता डाक्टर कृष्ण पाल व कांग्रेस के जिला महासचिव तरुण शर्मा ने भी इस अनशन को अपना पूर्ण समर्थन दिया।
शाम के समय प्रोफेसर डॉक्टर स्नेहवीर पुंडीर भी अपने साथियों के साथ आए और प्रदेश अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका व जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी को ऐसी राजनीति के मुद्दे पर उपवास रखकर अच्छी मांगों को लेकर बधाई दी उन्होंने कहा मैं राजनीतिक विज्ञान का विद्यार्थी हूं मै हमेशा अपने विद्यार्थियों को भी यही सिखाता हूं की राजनीति हमेशा जन सरोकार के मुद्दे की होनी चाहिए गरीब गुरबा के मुद्दों की होनी चाहिए आखिरी पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति की होनी चाहिए लेकिन आज राजनीति का स्वरूप ही बदल गया है इसलिए आपको और आपके तमाम साथियों को बधाई की अपने जनहित के मुद्दे पर तीन दिवसीय अनशन रखा। अंकुश चौधरी ने कहा हमारी मांग बुनियादी जरूरत की मांग है शिक्षा और स्वास्थ्य यह न्यूनतम जरूरत है जो पूरी होनी चाहिए इसीलिए आज अस्पताल संचालको व स्कूल मालिकों की सद्बुद्धि के लिए हमने हवन किया और प्रभु से कामना की हे प्रभु इन लोगों को सद्बुद्धि दे ताकि लोग आम जनता की गाड़ी कमाई को लूटना बंद करें। कल अस्पतालो और स्कूलों मैं हो रही अनियमिताओं को लेकर जिला प्रशासन को सौप जाएगा मांग पत्र।अंकुश चौधरी ने बताया कल 28 सितंबर को प्रात 11 बजे अनशन सभा को संबोधित करने आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी सांसद संजय सिंहआएंगे ।
No comments:
Post a Comment