हिंदी दिवस पर हुआ  कलम का हुनर मंद’गतिविधि का आयोजन

 मेरठ। के. एल. इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में हिंदी दिवस पखवाड़ा के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चाें में सुंदर हिंदी लिखावट के प्रति आत्मविश्वास उत्पन्न करने हेतु हिंदी हैंडराइटिंग गतिविधि  के साथ-साथ मात्राओं संबंधी ’कलम के हुनर मंद’ गतिविधि का भी आयोजन किया गया।

 इन गतिविधियाें ने कार्यक्रम की राेचकता बढ़ाने का ही कार्य नहीं किया अपितु दर्शक विद्यार्थियों काे लेखन के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम में हिंदी के जन्म व विकास के सफर काे अद्भुत तरीके से प्रस्तुत किया गया। ’मुंशी प्रेमचंद ’ काे श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके द्वारा लिखित कहानी ’बैंक का दीवाला’ के माध्यम से विद्यार्थियाें ने फाइनेंशियल लिटरेसी  वित्तीय साक्षरता के विभिन्न बिंदुओं जैसे इनकम, सेविंग, इन्वेस्टमेंट, ग्राेथ आदि काे बारीकी से जाना। बच्चों ने पूर्ण उत्साह के साथ गतिविधियों में भाग लिया और नई शिक्षा पद्धति में हिंदी की महत्ता बताते हुए इसका प्रचार- प्रसार करने का संकल्प लेते हुए ’हिंदी हिंदुस्तान की धड़कन इसे सम्मान दाे’ गाने पर मनमाेहक नृत्य द्वारा कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य  सुधांशु शेखर ने हिंदी दिवस की शुभकामना देकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्ध न किया और यह भी कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों द्वारा बच्चों में हिंदी के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना एक सराहनीय कदम है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts