तेज बारिश से बदला पश्चिम यूपी का मौसम, आज भी छाए बादल
मेरठ। तेज बरसात से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदल गया है। दो दिन से रुक-रुक कर हुई बारिश ने गर्मी व उमस से भी राहत मिली है। आसमान में काले बादल छाने से दिन भी अंधेरा छा गया। तेज हवा से मौसम खुशनुमा हो गया। लेकिन इससे मेरठ शहर और जिले के कस्बों व गांवों में कई स्थानों पर जलभराव हुआ और लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
सुबह से आसमान में काले बादल के कारण अंधेरा छा गया। थोडी देर में तेज बरसात होनी आरंभ हो गयी। यह क्रम दोपहर तक चलता रहा । बरसात के कारण शहर के कई निचले ईलाकों में जलभराव की स्थिति बन गयी। लिसाड़ी गेट के नूर नगर , साठ फुटा रोड, खैर नगर , रेलवे रोड आदि स्थानों पर जलभराव हो गया। यह स्थिति कई दिन तक बनी रहेगी।
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर यूपी शाही का कहना है कि सितंबर की शुरुआत में मानसून ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी है। जिस कारण से बारिश का असर दिखाई दे रहा है। मेरठ समेत आसपास में भी हल्की से मध्यम बारिश अभी बनी रहेगी। हालांकि अभी मेरठ में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। अभी बारिश की और भी जरूरत है। मौसम कार्यालय पर अधिकतम तापमान 30. 3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री रिकार्ड किया गया।
No comments:
Post a Comment