एनआईए ने बंगाल के कई इलाकों में की छापेमारी

भाजपा नेता नेता की हत्या के मामले में पुलिस स्टेशन में खंगाले कागजात

कोलकाता (एजेंसी)।पश्चिम बंगाल में भाजपा बूथ अध्यक्ष विजय कृष्ण भुइयां की हत्या के मामले में एनआईए ने कल देर रात कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया।
 जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम रात करीब 2 बजे मोयना पहुंची, जहां गोरामहल और मोयना, पूर्बा मेदिनीपुर के आस-पास के इलाकों में कई जगहों पर तलाशी ली गई। बता दें कि बीजेपी नेता विजय कृष्ण भुइयां का मई 2023 में अपहरण कर हत्या कर दी गई थी।
इससे पहले मई महीने में भाजपा बूथ अध्यक्ष विजय कृष्ण भुइयां की हत्या के मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम पूर्व मेदिनीपुर के मोयना पहुंची थी। परिजनों ने मैना थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई और फिर परिवार ने एनआईए जांच की मांग करते हुए कोलकाता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts