घर के बाहर से खड़ी बाइक पर चोरों ने किया हाथ साफ
चोरी का वारदात सीसीटीवी में कैंद
मेरठ। वाहन चोरों का गैंग एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। अगर आप अपने घर के बाहर कोई भी वाहन खड़ा कर रहे है तो पूरी सावधानी बरते हो सकता है आपकी लापरवाही आप पर भारी न पड़ जाए। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित ऊंचा सद्दीकनगर से अज्ञात चोर ने घर के बाहर खड़ी बाइक को चोरी कर लिया। बाइक चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को देकर चोर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
ऊंचा सद्दीकनगर के रहने वाले सदरूद्दीन पुत्र बदरुद्दीन ने बताया कि वह बुधवार शाम को अपनी बाइक घर के सामने खड़ी कर अपने घर चला गया था। कुछ देर बाद घर से बाहर निकाला तो उसकी बाइक नहीं मिली।जिसके बाद पीड़ित सदरूद्दीन ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। बाइक चोर बाइक चोरी करने के दौरान सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुका था। पीड़ित सदरुद्दीन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी।वहीं पीड़ित बाइक मलिक ने अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर और सीसीटीवी फुटेज देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित से तहरीर और सीसीटीवी फुटेज लेने के बाद चोर की पहचान कराने का प्रयास शुरू कर दिया है।
No comments:
Post a Comment