जाकिर काॅलोनी हादसा
पीएम आपदा राहत कोष से मृतकों के परिजनों को मिलेंगे दो लाख
हादसे में एक ही परिवार के दस लोग काल के गाल में समा गये
मेरठ। जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान में मारे गये दस लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो -दो लाख रूपये दिए जाएंगे। वही हादसे में घायलाें को पचास हजार रूपये की सहायता राशि दी जाएगी।
जाकिर कालोनी हादसे के मामले में प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष से मृतकों के लिए मुआवजे की घोषणा की गई है। इसके तहत प्रत्येक मृतक को दो लाख रुपए उसके परिजन को दिए जाएंगे। वहीं घायलों को पचास हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। संपूर्ण सहायता की मुआवजा राशि की घोषणा की गई है।
बता दें कि मेरठ के जाकिर कालोनी में तीन दिन पहले लगातार हुई बारिश के कारण जाकिर कालोनी में मकान गिर गया था। मकान के मलबे में 15 लोग दब गए थे। जिसमें से एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। जिनका मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों को पोस्टमार्टम के बाद दफनाया जा चुका है। सभी एक ही परिवार के लोग थे।इन सभी मृतकों के परिजनों और घायलों को यह मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।
No comments:
Post a Comment