देश में सिर्फ चार जातियां गरीब, किसान, नारी और युवा: रावत 

  उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने रिमझिम बारिश के बीच चलाया भाजपा का सदस्यता अभियान
  मेरठ। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने दो दिवसीय दौरे पर मेरठ पहुंचे। बुधवार को दूसरे दिन उन्होंने पूरे दिन हुई बारिश के बीच भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान में भाग लिया। उन्होंने शहर के अलावा देहात के खरखौदा क्षेत्र में भी पार्टी के अभियान में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश में सिर्फ चार जातियां हैं गरीब, किसान, नारी और युवा। उन्होंने कहा कि इन चार जातियों की सेवा करने के लिए सरकार तीन गुना ज्यादा ताकत के साथ काम कर रही है। बारिश के बीच भाजपा के सदस्यता अभियान में भाग लेने आए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार को छतरी लेकर लगातार  कैंपेनिंग करते रहे। इसके बाद वह खरखौदा पहुंचे और वहां भी सदस्यता अभियान को गति दी। खरखोदा में सदस्यता अभियान में शामिल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हापुड़ के लिए रवाना हो गए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts