पेशवाओं का इतिहास विषयक हिस्टोरिकल डिस्कशन कार्यक्रम आयोजित 

मेरठ।  चौधरी चरण सिंह विवि के इतिहास विभाग स्थित वीर बंदा बैरागी सभागार में इतिहास विभाग के छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु  पेशवाओं का इतिहास विषयक हिस्टोरिकल डिस्कशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में इतिहास विभाग के बीए ऑनर्स थर्ड सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं इंसा अंसारी द्वारा छत्रपति शाहू  महाराज, संध्या खारी द्वारा पेशवा बालाजी विश्वनाथ,ईशा चौधरी द्वारा बाजीराव प्रथम, अपूर्वा चौधरी द्वारा पेशवा बालाजी बाजीराव  के कालखंड से लेकर सभी पेशवाओं के शासनकाल पर विस्तार से चर्चा की गई। 

इतिहास विभाग ने सामूहिक रूप से विभागाध्यक्ष प्रोफेसर के के शर्मा के नेतृत्व में निर्णय लिया है कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में प्रत्येक माह किसी एक विषय को लेकर विद्यार्थियों के बीच से ही ऐसे ही ऐतिहासिक तथ्यों पर चर्चा वार्ता हो, साथ ही करंट इश्यूज पर भी इसी प्रकार के कार्यक्रम विभाग में कराए जाएंगे जो पूरी तरह विद्यार्थियों को केंद्र में रखकर ही होंगे। गुड प्रैक्टिस कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रोफेसर विघ्नेश कुमार, प्रोफेसर ए वी कौर,डॉ कुलदीप कुमार त्यागी ,डॉक्टर मीनाक्षी ,डॉक्टर शालिनी ,प्रज्ञा सहित विभाग के समस्त छात्राएं उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के संयोजक व संचालक डॉ योगेश कुमार रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts