वर्ल्ड रेबीज डे पर  मेडिकल कॉलेज में  सीएमई का आयोजन 

 मेरठ।  वर्ल्ड रेबीज डे पर मेडिकल कॉलेज मेरठ के मेडिसिन विभाग द्वारा वर्ल्ड रेबीज डे थीम 2024 “ब्रेकिंग रेबीज बाउंड्रीज “ पर एक सी.एम. ई. का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ.  आरसी गुप्ता एवं मेडिकल कॉलेज  के प्रमुख अधीक्षक डॉ धीरज बालियान मुख्य अतिथि रहे। 

प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया कि रेबीज एक वायरल घातक बीमारी है। यह बीमारी आमतौर पर कुत्ते या अन्य जंगली जानवरों के काटने से फैलती है। इस जानलेवा बीमारी के बारे में लोगों को अवेयर करने के उद्देश्य से हर साल 28 सितंबर को वर्ल्ड रेबीज डे मनाया जाता है। इस जानलेवा बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए यह दिन मनाया जाता है। उक्त सीएमई में मेडिसिन विभाग ,पीडियाट्रिक विभाग,कम्युनिटी मेडिसिन विभाग, के विभिन्न डॉक्टर्स जैसे डॉ शिवांग ढाका, डॉ बृजेंद्र कुमार, डॉ बनिषा सुल्ताना ने रेबीज से बचाव, रेबीज के संपूर्ण इलाज, पोस्ट एक्स्पोज़र प्रोफाईलेक्सिस व एक्सिस के बारे में विस्तार से व्याख्यान दिया। उपरोक्त कार्यक्रम में धन्यवाद प्रस्ताव डॉ आभा गुप्ता के द्वारा दिया गया। 

उक्त सी एम् ई  का आयोजन मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. योगिता सिंह के दिशा-निर्देशन में डॉ. स्नेहलता वर्मा के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ गरिमा द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज मेरठ के मुख्य अधीक्षक डॉ डॉक्टर ज्ञानेश्वर टॉक,डॉ तनवीर बानो, डॉ ललिता चौधरी, डॉ अंशु टंडन, डॉ अरविंद कुमार, डॉ नवरत्न गुप्ता, डॉ कार्तिकेय मलिक ,डॉ अनुपमा वर्मा, डॉ अर्चना अग्रवाल, डॉ राहुल सिंह,डॉ पंकज,डॉ अर्शिया आदि उपस्थित रहे। उपरोक्त सी.एम.ई. के सफल संचालन हेतु प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने मेडिसिन विभाग, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग एवं बाल रोग विभाग को बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts