कारगिल युद्ध में शहीद जवान की पत्नी को बाइक सवार बदमाशों ने लूटा 

मेरठ। जिले में अपराधियों का बोलबाला है। शहर से देहात तक की सड़कों पर चलना अब महफूज नहीं रहा। बदमाश न दिन देखते हैं न रात। जब भी उन्हें मौका मिलता है वह किसी के माल पर भी हाथ साफ कर देते हैं। 

मंगलवार को तो हद ही हो गई। बाइक सवार दो बदमाशों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए एक जवान की पत्नी को ही लूट लिया। बदमाश उससे पैसों से भरा पर्स लूट कर भाग गए। पर्स में 30 हजार रूपए थे। मेरठ देहात के परीक्षितगढ़ इलाके में कारगिल युद्ध में शहीद हुए डबल सिंह बिष्ट की पत्नी अपने पेट्रोल पंप से पूजा कर वापस घर लौट रही थीं। जब वह बीच रास्ते पर थीं तभी पीछे से हेलमेट लगाकर बाइक पर आए दो बदमाशों ने  डबल सिंह बिष्ट की पत्नी के हाथों से पर्स छीन लिया। हालांकि इस दौरान वह बदमाशों से भिड़ गईं लेकिन बदमाश छीना झपटी में पर्स छीन कर भाग गए। बताया जाता है कि बदमाश हथियारों से लैस थे। बताते चलें की लूट की शिकार डबल सिंह बिष्ट की पत्नी रजी देवी परीक्षितगढ़ के राधा गार्डन कॉलोनी की रहने वाली है। घर से आधा किलोमीटर की दूरी पर उनका पेट्रोल पंप है। वहीं से पूजा करके रजी देवी वापस अपने घर लौट रही थीं। उधर एसपी देहात राकेश मिश्रा का कहना है कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और इसी आधार पर लुटेरों की पहचान के लिए क्लू भी मिल गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts